Get App

शुगर स्टॉक में दिख रहा जबरदस्त जोश, Triveni Engg, Dhampur 4-6% भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि शुगर स्टॉक्स के लिए 2 कारण बूस्टर का काम कर रहें है । इसमें पहला है कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और दूसरा है भारत सरकार की एथेनॉल ब्लेडिंग नीति

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 2:17 PM
शुगर स्टॉक में दिख रहा जबरदस्त जोश, Triveni Engg, Dhampur 4-6% भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
इसके अलावा कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से शुगर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में शुगर कंपनियां वर्तमान बाजार स्थितियों दोतरफा फायदा उठा रही है।

इन दिनों शुगर शेयर अपने शेयर धारकों को शानदार रिटर्न देने के कारण चर्चा में हैं। आज के कारोबार में Dhampur sugar में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले 1 महीने में यह शेयर करीब 40 फीसदी भागा है। इसी तरह Triveni Engineering में आज 4.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 महीने में यह शेयर 22.50 फीसदी भागा है। इसी तरह Dwarikesh sugar आज 6 फीसदी से ज्यादा भागा है। 1 महीने में इस शेयर में करीब 44 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं Dalmia Bharat आज 5.50 फीसदी चढ़ा है। पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि शुगर स्टॉक्स के लिए 2 कारण बूस्टर का काम कर रहें है । इसमें पहला है कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और दूसरा है भारत सरकार की एथेनॉल ब्लेंडिंग नीति। जानकारों का कहना है कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारत सरकार पेट्रोल -डीजल में एथेनॉल की ब्लेंडिंग  7-8 फीसदी से बढ़ाकर करीब 20 फीसदी करने पर फोकस कर रही है। हालांकि घरेलू स्तर पर एथेनॉल की सप्लाई इस मांग को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शुगर मिलों का एथेनॉल ब्लेंडिंग  का कारोबार इन दिनों हाई जोश में नजर आ रहा है।

इसके अलावा कमोडिटी की बढ़ती कीमतों की वजह से शुगर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में शुगर कंपनियां वर्तमान बाजार स्थितियों दोतरफा फायदा उठा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें