Get App

टाइटन के शेयर ने छुआ 52 हफ्ते का उच्च स्तर, Q3 में कमाई रही जोरदार, जानें अब क्या करें निवेशक

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर 2,950 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2022 पर 11:19 AM
टाइटन के शेयर ने छुआ 52 हफ्ते का उच्च स्तर, Q3 में कमाई रही जोरदार, जानें अब क्या करें निवेशक
कंपनी की घड़ी और आईवियर सेगमेंट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली

दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी द्वारा कमाई में बढ़िया वृद्धि दर्ज करने के बाद टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर के भाव 7 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,687.30 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि टाइटन कंपनी ने पिछले साल की त्योहारी तिमाही में कंज्यूमर बिजनसे में मजबूत डिमांड देखी और अपनी कमाई में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

सालाना आधार पर Q3FY22 (अक्टूबर-दिसंबर) में, कंपनी के ज्वेलरी कारोबार की कमाई में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि Watches & Wearables में 28% की वृद्धि देखी गई।

इसके आई वियर सेगमेंट की कमाई में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि अन्य व्यवसायों के कमाई में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सेगमेंट में 89 नए स्टोर जोड़े हैं जिससे कुल स्टोर 1,935 हो गये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें