लगातार 6 दिनों की तेजी के साथ निफ्टी ने कल (3 अगस्त) के कारोबार में 17400 का लेवल पार करने की कोशिश की। वैसे 5 अगस्त को आने वाली मॉनीटरी पॉलिसी के पहले कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दो दिनों से कंसोलीडेशन के मूड में रहे। सेंसेक्स कल 214 अंक यानी 58350.5 की बढ़त के साथ 58,350.5 के स्तर के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था।
