31 मई के कारोबार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में पहली बार गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा फार्मा और आईटी शेयरों में दबाव के चलते कल बाजार करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार में अंत में Sensex 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 2100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 77 अंक गिरकर 16,584.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक इनसाइडर बार यानी डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।
