Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

31 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,003.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1845.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 8:35 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16507 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16430 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16676 फिर 16768 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

31 मई के कारोबार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में पहली बार गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा फार्मा और आईटी शेयरों में दबाव के चलते कल बाजार करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार में अंत में Sensex 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 2100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 77 अंक गिरकर 16,584.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक इनसाइडर बार यानी डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो कल Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.13 गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कल ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। नतीजों के मौसम के खत्म होने के साथ ही ट्रेडर्स बाजार की दिशा तय करने के लिए नए ट्रिगर की तलाश में हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो आज डेली चार्ट पर बने डबल टॉप फॉर्मेशन और डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन से बाजार में वर्तमान स्तर से और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,700 और BSE सेंसेक्स के लिए 55,925 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो ये नीचे की तरफ 16,450 और 16,400 तक जा सकता है। अगर सेंसेक्स अपना सपोर्ट तोड़ता है तो वो 54,900-54,700 की तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,700 और सेंसेक्स 55,925 के ऊपर जाता है तो इसमें हमें और तेजी नजर आती दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें