Get App

Trade Spotlight: आज के ट्रेड में Affle India, Indraprastha Gas, Strides Pharma Science के शेयरों पर कैसे बनेंगे पैसे, एक्सपर्ट से जानें

कल के ट्रेड में इन तीनों स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला और ये बढ़त पर बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2022 पर 11:13 AM
Trade Spotlight: आज के ट्रेड में Affle India, Indraprastha Gas, Strides Pharma Science के शेयरों पर कैसे बनेंगे पैसे, एक्सपर्ट से जानें
Anand Rathi Shares के जिगर पटेल ने Affle India पर 1,200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी, पावर स्टॉक और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दबाव बनाने के बाद कल यानी बुधवार 15 जून को बाजार का एक और वोलाटाइल सत्र निगेटिव नोट पर समाप्त हुआ। हालांकि बजाज फाइनेंस ट्विंस, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस और मेटल शेयरों ने गिरावट को कुछ हद तक सीमित कर दिया।

कल सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 पर और निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,692.20 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की तेजी आई।

कल के ट्रेड में Strides Pharma Science और Indraprastha Gas में एक्शन देखने को मिला। ये दोनों स्टॉक्स कल एफएंडओ सेगमेंट में टॉप गेनर रहे। Strides Pharma Science का शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर 326 रुपये और Indraprastha Gas का शेयर 4 प्रतिसत बढ़कर 355.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं Affle India का शेयर 5.2 प्रतिशत चढ़कर 1019.7 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इन तीनों शेयरों ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक भी बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें