Get App

Trade Spotlight:कल सुर्खियों में रहे Metropolis,Polycab, Swan Energy, Dilip Buildcon, Gujarat Pipavav Port में अब क्या करें, बनें रहें या निकलें

Swan Energy और Dilip Buildcon के शेयरों में भी कल 243 रुपए और 302 रुपए पर अपरसर्किट लगता नजर आया था.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 11:23 AM
Trade Spotlight:कल सुर्खियों में रहे Metropolis,Polycab, Swan Energy, Dilip Buildcon, Gujarat Pipavav Port में अब क्या करें, बनें रहें या निकलें
Metropolis Healthcare एफएंडओ सेगमेंट का दूसरा टॉप गेनर था। कल के कारोबार में यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,415 के स्तर पर बंद हुआ था.

5 अप्रैल को पिछले 4 कारोबारी दिनों में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में मुनाफा वसूली के साथ ही यूरोपियन बाजारों की कमजोरी का भी हाथ रहा। बता दें कि इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। कल के कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट कर 60176 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 100 अंक टूटकर 18,000 के नीचे बंद हुआ था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 17,700 के अहम सपोर्ट को बनाए रखता है जब तक इसमें आने वाले दिनों में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।

कल के कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला उसमें Metropolis Healthcare का भी शेयर था जो कि एफएंडओ सेगमेंट का दूसरा टॉप गेनर था। कल के कारोबार में यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त के साथ 2,415 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह का अगला स्टॉक Polycab India का था जो डेरिवेटिव सेगमेंट का तीसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल के कारोबार में Polycab India 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 2,654 के स्तर पर बंद हुआ था।

इसी तरह Swan Energy और Dilip Buildcon के शेयरों में भी कल 243 रुपए और 302 रुपए पर अपरसर्किट लगता नजर आया था। वहीं Gujarat Pipavav 12 फीसदी की बढ़त के साथ 91.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या हैं 5paisa.com के रूचित जैन की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें