5 अप्रैल को पिछले 4 कारोबारी दिनों में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में मुनाफा वसूली के साथ ही यूरोपियन बाजारों की कमजोरी का भी हाथ रहा। बता दें कि इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। कल के कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूट कर 60176 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 100 अंक टूटकर 18,000 के नीचे बंद हुआ था। हालांकि कल की गिरावट में भी छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रही थी और निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 1.4 फीसदी और 0.85 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। कल की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 17,700 के अहम सपोर्ट को बनाए रखता है जब तक इसमें आने वाले दिनों में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।