Get App

टीवीएस मोटर का स्टॉक टॉप मिडकैप लूजर, ब्रोकरेजेज द्वारा कंपनी के EV पर चिंता जताने से शेयर फिसला

TVS Motor पर ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 1,106 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "इक्वल वेट" कॉल दिया है।उन्होंने कहा कि नतीजे उम्मीदों के मुताबिक रहे। हालांकि तिमाही आधार पर मार्जिन में मजबूती की उम्मीद थी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 07, 2022 पर 12:06 PM
टीवीएस मोटर का स्टॉक टॉप मिडकैप लूजर, ब्रोकरेजेज द्वारा कंपनी के EV पर चिंता जताने से शेयर फिसला
TVS Motor पर CLSA ने महंगे वैल्यूएशन के कारण 932 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ बिकवाली" की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि घरेलू बाजार में मांग मजबूत रहेगी लेकिन निर्यात के कमजोर रहने की आशंका है

TVS Motor share price slips today: 30 सितंबर, 2022 (Q2FY23) को समाप्त तिमाही में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने 407.47 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसके बावजूद इस ऑटो फर्म के शेयर का भाव आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 7 नवंबर को सुबह के सत्र में 2 प्रतिशत फिसल गया। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए चेन्नई स्थित ऑटोमेकर का ऑपरेशंस से रेवन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 7,219 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,619 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही में 563 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी टैक्स के पहले मुनाफा (PBT) 46 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष 377 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि आर्थिक मंदी और कुछ प्रमुख बाजारों में बढ़ी हुई महंगाई के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चुनौतियों के बावजूद ऐसे नतीजे जारी किये गए हैं।

आज सुबह 10.27 बजे TVS Motor का स्टॉक बीएसई पर 20.45 रुपये या 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,093.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने आज अभी तक के कारोबार में 1,123.35 रुपये के इंट्रा डे हाई और 1,083.35 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।

मजबूत बिक्री के कारण टीवीएस मोटर कंपनी का मुनाफा और आय दूसरी तिमाही में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आय को छोड़कर कंपनी का लाभ और मार्जिन सीएनबीसी-टीवी18 के सर्वेक्षण अनुमान से कम रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें