TVS Motor share price slips today: 30 सितंबर, 2022 (Q2FY23) को समाप्त तिमाही में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने 407.47 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसके बावजूद इस ऑटो फर्म के शेयर का भाव आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 7 नवंबर को सुबह के सत्र में 2 प्रतिशत फिसल गया। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए चेन्नई स्थित ऑटोमेकर का ऑपरेशंस से रेवन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 7,219 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,619 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन EBITDA पिछले वर्ष की समान तिमाही में 563 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत बढ़कर 737 करोड़ रुपये हो गया। वहीं कंपनी टैक्स के पहले मुनाफा (PBT) 46 प्रतिशत बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष 377 करोड़ रुपये रहा था।