Get App

दिग्गज इनवेस्टर Howard Marks ने 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस और अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस की तुलना को गलत बताया

Howard Marks ने कहा कि Silicon Valley Bank के डूबने की अपनी वजहें थीं। ये पूरे अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर पर लागू नहीं होतीं। SVB के मैनेजमेंट का लंबी अवधि के बॉन्ड में ज्यादा इनवेस्टमेंट का फैसला गलत साबित हुआ

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 1:13 PM
दिग्गज इनवेस्टर Howard Marks ने 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस और अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस की तुलना को गलत बताया
मार्क्स Oaktree Capital Management के को-फाउंडर भी हैं।

मशहूर अमेरिकन इनवेस्टर Howard Marks ने कहा है कि हालिया अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस और 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस की तुलना करना ठीक नहीं है। पिछले महीने अमेरिका में शुरू हुई बैंकिंग क्राइसिस में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) डूब गया। क्रेडिट स्विस को अमेरिकी सरकार और रेगुलेटर्स की कोशिशों के बाद डूबने से बचा लिया गया। UBS इसका अधिग्रहण करने को तैयार हो गया था। होवार्ड मार्क्स ने इस बारे में अपने क्लाइंट्स को रिपोर्ट भेजी है। इसमें उन्होंने कहा है कि SVB के डूबने की अपनी वजहें थीं। अमेरिकी बैंकिंग इंडस्ट्री से इनका ज्यादा संबंध नहीं है। मार्क्स Oaktree Capital Management के को-फाउंडर भी हैं।

समस्या शुरू होने के कुछ ही दिन के अंदर डूबा SVB

76 साल के मार्क्स ने लिखा है, "मेरा मानना है कि 2008 और 2023 की क्राइसिस के बीच एकमात्र समानता यह है कि दोनों का संबंध कुछ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से है।" SVB ज्यादातर अमेरिकी स्टार्टअप्स और वेंचर कैपिटल फर्मों को बैंकिंग सेवाएं देता था। पिछले महीने प्रॉब्लम शुरू होने के कुछ ही दिन के अंदर डूब गया था। इसके बाद अमेरिका में दो और बैंक भी डूब गए थे। हालांकि, क्रेडिट स्विस को डूबने से बचा लिया गया।

SVB के डूबने की अपनी वजहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें