मशहूर अमेरिकन इनवेस्टर Howard Marks ने कहा है कि हालिया अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस और 2008 की फाइनेंशियल क्राइसिस की तुलना करना ठीक नहीं है। पिछले महीने अमेरिका में शुरू हुई बैंकिंग क्राइसिस में सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) डूब गया। क्रेडिट स्विस को अमेरिकी सरकार और रेगुलेटर्स की कोशिशों के बाद डूबने से बचा लिया गया। UBS इसका अधिग्रहण करने को तैयार हो गया था। होवार्ड मार्क्स ने इस बारे में अपने क्लाइंट्स को रिपोर्ट भेजी है। इसमें उन्होंने कहा है कि SVB के डूबने की अपनी वजहें थीं। अमेरिकी बैंकिंग इंडस्ट्री से इनका ज्यादा संबंध नहीं है। मार्क्स Oaktree Capital Management के को-फाउंडर भी हैं।