सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने तेजी की उम्मीद जताई है। इन कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) शामिल हैं। ब्रोकरेज ने आज 5 फरवरी को इन स्टॉक्स को अपग्रेड किया है। HPCL के शेयरों में आज 2.95 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 343.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके अलावा, BPCL का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 261.25 रुपये पर और IOC का शेयर 1.61 फीसदी बढ़कर 126.50 रुपये पर बंद हुआ है।