Get App

HPL Share Price: इस डील ने बढ़ाई खरीदारी, 20% उछलकर शेयर पहुंचे 5 साल के हाई पर

HPL Electric & Power Share Price: एक ऑर्डर के चलते एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 20 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए। करीब पांच साल बाद इसके शेयर फिर 150 रुपये के पार पहुंचे हैं। यह खरीदारी एचपीएल के ऐलान के चलते बढ़ी है। जानिए कंपनी को कौन-सा ऑर्डर मिला है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 3:43 PM
HPL Share Price: इस डील ने बढ़ाई खरीदारी, 20% उछलकर शेयर पहुंचे 5 साल के हाई पर
HPL के शेयर इस वित्त वर्ष करीब 76 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं इस महीने यह 13 फीसदी से अधिक उछला है।

HPL Electric & Power Share Price: एक ऑर्डर मिलने पर एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 20 फीसदी उछलकर बीएसई पर 155.40 रुपये (HPL Share Price) पर पहुंच गए। करीब पांच साल बाद इसके शेयर फिर 150 रुपये के पार पहुंचे हैं। यह खरीदारी उस समय बढ़ी जब एचपीएल ने ऐलान किया कि इसने स्मार्ट मीटर के लिए 903 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का ऑर्डर हासिल किया है, बाजार में इसके शेयरों के लिए मारामारी होने लगी। इसके चलते यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर यह बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 999.23 करोड़ रुपये है।

नया ऑर्डर मिलने पर ऑर्डरबुक और मजबूत

कंपनी को स्मार्टमीटर का जो ऑर्डर मिला है, उसे मिलाकर अब इसका पेंडिंग पाइपलाइन ऑर्डर बुक करीब 2250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया यानी कि अभी इतना ऑर्डर इसे पूरा करना है। एचपीएल के स्मार्ट मीटर की बात करें तो इसमें दूर से ही डेटा पर निगरानी करने का फीचर है। यह बिजली की खपत को कम से कम करने में मदद करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें