HPL Electric & Power Share Price: एक ऑर्डर मिलने पर एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 20 फीसदी उछलकर बीएसई पर 155.40 रुपये (HPL Share Price) पर पहुंच गए। करीब पांच साल बाद इसके शेयर फिर 150 रुपये के पार पहुंचे हैं। यह खरीदारी उस समय बढ़ी जब एचपीएल ने ऐलान किया कि इसने स्मार्ट मीटर के लिए 903 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का ऑर्डर हासिल किया है, बाजार में इसके शेयरों के लिए मारामारी होने लगी। इसके चलते यह उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर यह बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 999.23 करोड़ रुपये है।