Get App

हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव, जानें कारण

Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में सोमवार 9 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7% तक चढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह पिछले 11 हफ्तों में किसी एक दिन में इसके शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बनी कंपनी की आक्रामक एक्सपोर्ट पॉलिसी और FY26 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ का अनुमान।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 12:11 PM
हुंडई मोटर के शेयरों में 11 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, नए ऑलटाइम पर पहुंचा भाव, जानें कारण
Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर ने बताया कि वे वित्त वर्ष में हम 7-8% की एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं

Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में सोमवार 9 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7% तक चढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह पिछले 11 हफ्तों में किसी एक दिन में इसके शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बनी कंपनी की आक्रामक एक्सपोर्ट पॉलिसी और FY26 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ का अनुमान। हुंडई के शेयरों में यह लगातार चौथे दिन तेजी देखी जा रही है। 2 जून से अब तक स्टॉक करीब 9% ऊपर चढ़ चुका है।

भारत को बनाया जाएगा ग्लोबल एक्सपोर्ट हब

हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर उन्सू किम ने एक एनालिस्ट कॉल के दौरान बताया कि कंपनी साउथ कोरिया के बाहर भारत को अपना सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हब बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, “हम आने वाले सालों में एक्सपोर्ट ग्रोथ की मौजूदा गति को बरकरार रखने की योजना बना रहे हैं।”

उन्सू किम के मुताबिक, "FY26 में हम 7-8% की एक्सपोर्ट ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। यह अनुमान उभरते बाजारों में हमारे उत्पादों की मजबूत मांग को देखते हुए लगाया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें