Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में सोमवार 9 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7% तक चढ़कर अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। यह पिछले 11 हफ्तों में किसी एक दिन में इसके शेयर में आई सबसे बड़ी उछाल है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह बनी कंपनी की आक्रामक एक्सपोर्ट पॉलिसी और FY26 के लिए 7-8% के एक्सपोर्ट ग्रोथ का अनुमान। हुंडई के शेयरों में यह लगातार चौथे दिन तेजी देखी जा रही है। 2 जून से अब तक स्टॉक करीब 9% ऊपर चढ़ चुका है।