प्राइवेट सेक्टर का ICICI Bank, क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Quantum CorpHealth ) में 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बदले में बैंक को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों के माध्यम से 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। यह जानकारी 21 सितंबर को ICICI Bank की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई। बैंक के अनुसार, अधिग्रहण पूरा करने की सांकेतिक समय अवधि अक्टूबर 2023 के अंत तक है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में ICICI Bank ने कहा है, "निवेश के बाद, ICICI Bank 100 इक्विटी शेयरों और 3,33,200 CCPS (कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों के माध्यम से ) के सब्सक्रिप्शन के माध्यम से क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में 9.99% शेयरहोल्डिंग रखेगा।"