Get App

Quantum CorpHealth में 5 करोड़ लगाएगा ICICI Bank, बदले में लेगा हिस्सेदारी

हाल ही में RBI ने ICICI Bank के प्रबंध निदेशक और CEO के रूप में संदीप बख्शी के रीअपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है। संदीप बख्शी के रीअपॉइंटमेंट को 30 अगस्त, 2023 को बुलाई गई सालाना आम बैठक के दौरान शेयरधारकों की ओर से सहमति मिलने के बाद RBI की ओर से हरी झंडी मिली। बैठक में शेयरधारकों ने सामूहिक रूप से निर्धारित अवधि के लिए ICICI Bank के टॉप पर बख्शी की वापसी का समर्थन किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 9:18 AM
Quantum CorpHealth में 5 करोड़ लगाएगा ICICI Bank, बदले में लेगा हिस्सेदारी
यह जानकारी 21 सितंबर को ICICI Bank की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई।

प्राइवेट सेक्टर का ICICI Bank, क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Quantum CorpHealth ) में 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बदले में बैंक को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों के माध्यम से 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। यह जानकारी 21 सितंबर को ICICI Bank की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई। बैंक के अनुसार, अधिग्रहण पूरा करने की सांकेतिक समय अवधि अक्टूबर 2023 के अंत तक है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में ICICI Bank ने कहा है, "निवेश के बाद, ICICI Bank 100 इक्विटी शेयरों और 3,33,200 CCPS (कन्वर्टिबल प्रिफरेंस शेयरों के माध्यम से ) के सब्सक्रिप्शन के माध्यम से क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में 9.99% शेयरहोल्डिंग रखेगा।"

Quantum CorpHealth, कॉरपोरेट्स और इंडीविजुअल्स को हेल्थकेयर और वेलनेस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। मुंबई हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी को डॉ. नरेन्द्र वानकर और डॉ. भव्या वानकर ने शुरू किया है।

ICICI Bank में संदीप बख्शी का रीअपॉइंटमेंट

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ICICI Bank के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में संदीप बख्शी के रीअपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है। यह रीअपॉइंटमेंट 4 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगा और 3 अक्टूबर 2026 तक लागू रहेगा। इस बारे में बैंक ने 11 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया था। संदीप बख्शी के रीअपॉइंटमेंट को 30 अगस्त, 2023 को बुलाई गई सालाना आम बैठक के दौरान शेयरधारकों की ओर से सहमति मिलने के बाद RBI की ओर से हरी झंडी मिली। बैठक में शेयरधारकों ने सामूहिक रूप से निर्धारित अवधि के लिए ICICI Bank के टॉप पर बख्शी की वापसी का समर्थन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें