Get App

ICICI Prudential Share Price: 5% से ज्यादा की उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर, ब्रोकरेज भी हुए बुलिश

ICICI Prudential Share Price: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।शेयर इंट्राडे में 5% से ज्यादा उछाल लेकर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं दिग्गज ब्रोकरेजेज हाउस जेफरीज और नुवामा की Buy रेटिंग से भी शेयर को पंख लगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 1:25 PM
ICICI Prudential Share Price: 5% से ज्यादा की उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर, ब्रोकरेज भी हुए बुलिश
जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 670 रुपये तय किया है।

ICICI Prudential Share Price: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।शेयर इंट्राडे में 5% से ज्यादा उछाल लेकर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं दिग्गज ब्रोकरेजेज हाउस जेफरीज और नुवामा की Buy रेटिंग से भी  शेयर को पंख लगे हैं। हालांकि सीएनबीसी-टीवी 18 के पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे।

बता दें कि चौथी तिमाही में ICICI Prudential का APE 3% घटकर 3,502 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। जबकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में इसके 3,776 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया था। Value Of New Bizness का आंकड़ा भी उम्मीद से कम है, लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी ने FY25 में APE पहली  10,000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। FY25 में APE 15% बढ़कर  10,407 करोड़  पर रहा।

क्या है ब्रोकरेज की राय

जेफरीज ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 670 रुपये तय किया है। इसका चौथी तिमाही (4Q FY25) में VNB में +2% ग्रोथ की अनुमान से ज्यादा रहा। ऊंचे प्रीमियम और बेहतर मिक्स के चलते VNB ग्रोथ को सपोर्ट मिला। 4Q FY25 में VNB +2% 800 करोड़ रुपये रहा। कम ULIP, क्रेडिट प्रोटेक्ट से रिटेल APE 8% गिरा है। FY25-28 के लिए VNB ग्रोथ का अनुमान 6% घटाया है। FY25-28 के बीच सालाना VNB ग्रोथ 14% रहने का अनुमान रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें