ICICI Prudential Share Price: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।शेयर इंट्राडे में 5% से ज्यादा उछाल लेकर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं दिग्गज ब्रोकरेजेज हाउस जेफरीज और नुवामा की Buy रेटिंग से भी शेयर को पंख लगे हैं। हालांकि सीएनबीसी-टीवी 18 के पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे।