Get App

Stocks to Buy: इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 42% कमाई का मौका, ICICI सिक्योरटीज ने दी निवेश करने की सलाह

Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़ा है, वहीं इसके रेवेन्यू में 21% की उछाल दर्ज की गई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 10:13 PM
Stocks to Buy: इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 42% कमाई का मौका, ICICI सिक्योरटीज ने दी निवेश करने की सलाह
Engineers India Ltd, पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली एक सरकारी कंपनी है

Engineers India Shares: सरकारी स्वामित्व वाले इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में अगले एक साल में 42 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद जारी एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़कर 75.16 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.04 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री में भी सितंबर के दौरान 20.75% की उछाल देखी गई और यह बढ़कर 793.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 656.78 करोड़ रुपये रही थी।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "Engineers India फिलहाल कई पाइपलाइन, हाइड्रोकार्बन फ्यूल और हाइड्रोजन, एथनॉल जैसे रिन्यूएबल फ्यूल्स के प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी संभावनाएं तलाश रही है। हमारा मानना है कि जैसे-जैसे कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ेगा, ये क्षमताएं कंपनी को नए ऑर्डर पाने में मदद करेंगी। इसके अलावा कंपनी के ऑर्डर फ्लो बेहतर हुआ है और इसके बैलेंस शीट में काफी कैश है। इसे देखते हुए हमने इंजीनियर्स इंडिया के स्टॉक पर खरीदें (BUY) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 103.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।"

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "इंजीनियर्स इंडिया का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़तर 780 करोड़ रुपये रहा है। टर्नकी सेगमेंट में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब टर्नकी सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में टर्नकी सेगमेंट का हिस्सा बढ़कर सितंबर तिमाही में 56 फीसदी हो गया, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 46 फीसदी था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें