Engineers India Shares: सरकारी स्वामित्व वाले इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में अगले एक साल में 42 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद जारी एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई है। Engineers India का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 341.08% बढ़कर 75.16 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.04 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री में भी सितंबर के दौरान 20.75% की उछाल देखी गई और यह बढ़कर 793.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 656.78 करोड़ रुपये रही थी।