Get App

IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक के शेयरों में क्यों आई 11% से अधिक तेजी? ये है बड़ी वजह

IDBI Bank Share Price: इस साल आईडीबीआई बैंक के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव दिखा और एक बार यह 65 रुपये के नीचे तक आ गया था लेकिन ओवरऑल यह 4 फीसदी से अधिक ग्रीन हुआ है। आज की बात करें तो विनिवेश को लेकर एक रिपोर्ट में बड़े दावे पर इसके शेयर आज करीब 12 फीसदी उछल गए। जानिए क्या है इस रिपोर्ट में

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:03 PM
IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक के शेयरों में क्यों आई 11% से अधिक तेजी? ये है बड़ी वजह
IDBI Bank के विनिवेश की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच चुकी है। केपीएमजी ड्यू-डिलिजेंस को पूरा करने का काम कर रही है यानी कि इसकी जांच-परख पूरी होने वाली है।

IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। विनिवेश को लेकर एक रिपोर्ट में बड़े दावे पर शेयरों की मांग बढ़ गई और यह करीब 12 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 7.88 फीसदी की बढ़त के साथ 79.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.83 फीसदी उछलकर 82.45 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस साल इसके शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव दिखा और एक बार यह 65 रुपये के नीचे तक आ गया था लेकिन ओवरऑल यह 4 फीसदी से अधिक ग्रीन हुआ है।

कहां तक पहुंचा IDBI Bank के विनिवेश का काम?

मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच चुकी है। केपीएमजी ड्यू-डिलिजेंस को पूरा करने का काम कर रही है यानी कि इसकी जांच-परख पूरी होने वाली है। एक बार रिपोर्ट तैयार हो जाए तो इसे बैंक के बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा और फिर बोली लगाने के लिए खरीदारों के साथ साझा किया जाएगा। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) बैंक की 60.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोलियां मंगाएगा। हालांकि मार्च से पहले ऐसा होने की उम्मीद नहीं है और विनिवेश का काम वित्त वर्ष 2026 में खिंच सकता है। बता दें कि क्लोजिंग ड्यू डिलिजेंस को गुड गवर्नेंस के तौर पर देखा जाता है।

बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो दिसंबर तिमाही के नतीजे यह 20 जनवरी को जारी करेगी लेकिन प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक इसका नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि टोटल डिपॉजिट्स 9 फीसदी उछलकर 2.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें