IDBI Bank Share Price: आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। विनिवेश को लेकर एक रिपोर्ट में बड़े दावे पर शेयरों की मांग बढ़ गई और यह करीब 12 फीसदी उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 7.88 फीसदी की बढ़त के साथ 79.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 11.83 फीसदी उछलकर 82.45 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस साल इसके शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव दिखा और एक बार यह 65 रुपये के नीचे तक आ गया था लेकिन ओवरऑल यह 4 फीसदी से अधिक ग्रीन हुआ है।
