IDFC First Bank, IDFC merger: आईडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के विलय की रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर है। ऐसे में एनएसई के इंडेक्सों में आज दिन के आखिरी आधे घंटे में अहम जरूरी एडजस्टमेंट हों। इस एडजस्टमेंट के तहत निफ्टी के बैंक इंडेक्स यानी Bank Nifty में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का वेटेज बढ़ेगा। अब इसके चलते बाकी के वेटेज भी थोड़ी गिरावट आएगी। वेटेज में कितना बदलाव होगा और इस बदलाव के चलते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कितना निवेश आ सकता है और बाकी में से कितना निवेश जा सकता है, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसका पूरा कैलकुलेशन किया है। बैंक निफ्टी में अभी 12 स्टॉक्स हैं और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का वेटेज सबसे अधिक है।
