Get App

IDFC First Bank, IDFC merger: थोड़ी देर में बदलने वाली है बैंक निफ्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आएगा भारी निवेश

IDFC First Bank, IDFC merger: आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी को आईडीएफसी में मिलाया गया था और फिर इसे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मिलाया जा रहा है। इसकी रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर है तो आज दिन के आखिरी आधे घंटे में बैंक निफ्टी में बड़ा बदलाव होना है। इस बदलाव के चलते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कितना निवेश आ सकता है और बाकी में से कितना निवेश जा सकता है, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसका पूरा कैलकुलेशन किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 1:12 PM
IDFC First Bank, IDFC merger: थोड़ी देर में बदलने वाली है बैंक निफ्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आएगा भारी निवेश
IDFC के 100 इक्विटी शेयर के बदले में निवेशकों को IDFC First Bank के 155 शेयर दिए जाएंगे।

IDFC First Bank, IDFC merger: आईडीएफसी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के विलय की रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर है। ऐसे में एनएसई के इंडेक्सों में आज दिन के आखिरी आधे घंटे में अहम जरूरी एडजस्टमेंट हों। इस एडजस्टमेंट के तहत निफ्टी के बैंक इंडेक्स यानी Bank Nifty में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का वेटेज बढ़ेगा। अब इसके चलते बाकी के वेटेज भी थोड़ी गिरावट आएगी। वेटेज में कितना बदलाव होगा और इस बदलाव के चलते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कितना निवेश आ सकता है और बाकी में से कितना निवेश जा सकता है, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसका पूरा कैलकुलेशन किया है। बैंक निफ्टी में अभी 12 स्टॉक्स हैं और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का वेटेज सबसे अधिक है।

Bank Nifty में कितना होगा IDFC First Bank का वेटेज?

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का वेटेज 2.9 फीसदी हो जाएगा। वहीं बाकी बैंकों के वेटेज में गिरावट आएगी। एचडीएफसी बैंक का वेटेज गिरकर 27.6 फीसदी, ICICI बैंक का 23.8 फीसदी, एसबीआई का 9,7 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का 9.4 फीसदी, एक्सिस बैंक का 9 फीसदी, इंडसइंड बैंक का 5.5 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा का 2.8 फीसदी, फेडरल बैंक का 2.8 फीसदी, एयू बैंक का 2.5 फीसदी और केनरा बैंक का 2.2 फीसदी रह जाएगा।

वेटेज में बदलाव से कितना आएगा और कितनी होगी निकासी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें