IDFC First Bank News: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.99% तक के निवेश के लिए प्लेटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी (Platinum Invictus B 2025 RSC) को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है। इसमें से प्लेटिनम इनविक्टस ने करीब ₹2264 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है जो बैंक के पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल के 5.09% के बराबर हैं। बैंक ने इसके बारे में शुक्रवार 8 अगस्त को ऐलान किया। इस निवेश के साथ प्लेटिनम इनविक्टस को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% हिस्सेदारी मिल जाएगी। इसका असर अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 अगस्त को बैंक के शेयरों पर भी पड़ सकता है। फिलहाल इसके शेयर ₹69.04 के भाव पर हैं जो शुक्रवार 8 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।