IEX Q1 Results: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने गुरुवार 24 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसे 113 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 93 रुपये करोड़ के मुनाफे से करीब 21% अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 124 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, खर्चों में 9% की बढ़त दर्ज की गई, जो इस तिमाही में 32 करोड़ रुपये रहा।