Get App

IEX Q1 Results: शेयर 30% गिरने के बाद आए तिमाही नतीजे, शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹113 करोड़ रहा

IEX Q1 Results: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने गुरुवार 24 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसे 113 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 93 रुपये करोड़ के मुनाफे से करीब 21% अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 6:29 PM
IEX Q1 Results: शेयर 30% गिरने के बाद आए तिमाही नतीजे, शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹113 करोड़ रहा
IEX Q1 Results: कंपनी के शेयर गुरुवार को 29.5% की रिकॉर्ड गिरावट के साथ 132.45 रुपये के भाव पर बंद हुए

IEX Q1 Results: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने गुरुवार 24 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही के दौरान उसे 113 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 93 रुपये करोड़ के मुनाफे से करीब 21% अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 124 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, खर्चों में 9% की बढ़त दर्ज की गई, जो इस तिमाही में 32 करोड़ रुपये रहा।

बिजली और रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स (RECs) ट्रेडिंग में तेजी

IEX ने बताया कि बिजली के ट्रेडिंग वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह कुल 32.4 बिलियन यूनिट्स रहा। RECs ट्रेडिंग में भी सालाना आधार पर 149% की जबरदस्त बढ़त देखी गई और कुल 52.7 लाख सर्टिफिकेट्स का कारोबार किया गया।

कम तापमान से घटी बिजली की मांग

IEX ने एक बताया कि 12 जून 2025 को देश में पावर डिमांड 242 गीगावॉट के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई थी, लेकिन यह 277 गीगावॉट के अनुमानित पीक डिमांड की तुलना में काफी कम रही। इसका कारण समय से पहले मानसून और असामान्य बारिश बताया गया, जिससे तापमान में गिरावट आई और बिजली की मांग तुलनात्मक रुप से कमजोर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें