Get App

इस IT स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से अब तक दिया 2,689.7%रिटर्न, क्या है आपके पास?

टीसीएस के शेयरहोल्डरों को ना सिर्फ कैपिटल एप्रीसिएशन (appreciation)से कमाई हुई है बल्कि उनको कंपनी से लगातार डिविडेंड भी मिलता रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2021 पर 2:03 PM
इस IT स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से अब तक दिया 2,689.7%रिटर्न, क्या है आपके पास?
कंपनी ने मार्च 2021 तिमाही में अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर हासिल किए। वित्त वर्ष 2021 में टीसीएस के ऑर्डर बुक की टोटल कॉन्ट्रेक्ट वैल्यू 31.6 अरब डॉलर के ऑल टाईम हाई पर थी।tent View Analytics

टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक जाना पहचाना आईटी स्टॉक है। आपको इसकी पहचान कराने की जरुरत नहीं है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है जो दुनिया भर के 46 से ज्यादा देशों में 250 ऑफिसों के जरिए काम करती है। कंपनी अपने निवेशकों के लिए जबरदस्त वेल्थ क्रिएटर भी साबित हुई है। आइए एक स्टॉक पर डालते हैं एक नजर।

TCS बनाम Nifty

अगर आपने 10 साल पहले टीसीएस में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपको 6.32 लाख रुपये मिलते। 10 साल में इस स्टॉक में 532 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। इसी अवधि में निफ्टी 50 ने 266.1 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही यह स्टॉक अपनी लिस्टिंग के बाद से ही लगातार मजबूत प्रदर्शन करता रहा है।

टीसीएस 2004 में बाजार में लिस्ट हुआ था। अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक इस स्टॉक ने 2,689.7 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 ने 991.3 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें