घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच IIFL Finance के शेयर आज काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे है। रिटेल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ, अगले साइकिल में एसेट क्वालिटी में कम उतार-चढ़ाव के आसार और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में विस्तार के चलते ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं। HSBC ग्लोबल रिसर्च ने हाल ही में इसकी कवरेज शुरू की थी और खरीदारी की रेटिंग दी थी लेकिन इसका कहना है कि कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से इसकी रेटिंग करनी पड़ सकती है। आज यह 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 591.95 रुपये (IIFL Finance Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 594.55 रुपये तक गया था।