Get App

टूटते बाजार में भी चढ़ गया IIFL Finance, निवेश के लिए कैसा शेयर है यह?

घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच IIFL Finance के शेयर आज काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे है। रिटेल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ, अगले साइकिल में एसेट क्वालिटी में कम उतार-चढ़ाव के आसार और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में विस्तार के चलते ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 4:12 PM
टूटते बाजार में भी चढ़ गया IIFL Finance, निवेश के लिए कैसा शेयर है यह?
जून 2023 तिमाही में 830 करोड़ डॉलर के एसेट्स वाले IIFL Finance ने अपने पोर्टफोलियो को काफी डाइवर्सिफाई कर लिया है।

घरेलू मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच IIFL Finance के शेयर आज काफी मजबूत स्थिति में हैं। इसके शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत दिख रहे है। रिटेल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ, अगले साइकिल में एसेट क्वालिटी में कम उतार-चढ़ाव के आसार और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में विस्तार के चलते ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं। HSBC ग्लोबल रिसर्च ने हाल ही में इसकी कवरेज शुरू की थी और खरीदारी की रेटिंग दी थी लेकिन इसका कहना है कि कंपनी की मजबूत स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से इसकी रेटिंग करनी पड़ सकती है। आज यह 0.96 फीसदी की मजबूती के साथ 591.95 रुपये (IIFL Finance Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 594.55 रुपये तक गया था।

IIFL Finance के लिए क्या है टारगेट प्राइस

HSBC के एनालिस्ट अभिषेक मुरर्का (Abhishek Murarka) के मुताबिक लायबलिटी मैनेजमेंट में सुधार, मजबूत रिस्क मैनेजमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन और टेक्नोलॉजी में आक्रामक तरीके से निवेश और को-लेंडिंग मॉडल, इन चार स्ट्रैटेजी से कंपनी को काफी मदद मिली है। वित्त वर्ष 2014-19 के बीच इसे 16-34 फीसदी कर्ज शॉर्ट टर्म पेपर के जरिए मिला जिससे एसेट्स और लायबिलिटीज के बीच निगेटिव गैप बना। हालांकि अब IIFL ने शॉर्ट टर्म के कर्ज पर अपनी निर्भरता कम की है और लिक्विड बैलेंस शीट मेंटेन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें