Get App

अल्ट्राटेक के लिए इंडिया सीमेंट डील अच्छी नहीं, बाजार में यहां से 5-7% की और तेजी मुमकिन: राकेश अरोड़ा

राकेश अरोड़ा ने कहा कि बाजार में रोटेशन हो रहा है। केमिकल और फाइनेंशियल्स जैसे जो सेक्टर दबाव में चल रहे थे उनमें अब तेजी आ रही है। इनमें अब तेजी कायम रहने की संभावना है। आईटी सेक्टर भी अब रफ्तार पकड़ता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 1:31 PM
अल्ट्राटेक के लिए इंडिया सीमेंट डील अच्छी नहीं, बाजार में यहां से 5-7% की और तेजी मुमकिन: राकेश अरोड़ा
राकेश का कहना है कि रियल्टी कंपनियों में अभी और तेजी बाकी है। आगे हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में भी तेजी बढ़ेगी

मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े GoIndiaStocks.com के फाउंडर राकेश अरोड़ा। इनके पास बिजनेस और कैपिटल मार्केट का 25 सालों से ज्यादा का अनुभव है। राकेश जी मेटल सेक्टर पर पैनी नजर रखते हैं। राकेश अरोड़ा दिग्गज मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट में शुमार होते हैं। ये Macquarie के साथ भी काम कर चुके हैं।

बाजार में अभी और तेजी बाकी

राकेश अरोड़ा का कहना है कि बाजार में अब तक जो तेजी आई है उसको कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन का सपोर्ट मिला है। ऐसे में बाजार में वैल्यूशन अभी भी कोई बहुत महंगे नहीं हैं। उनको लगता है कि इस रैली में अभी थोड़ा और दम बाकी है। बाजार की नजर अब बजट पर लगी हुई है। बाजार में यहां से 5-7 फीसदी की और तेजी देखने को मिल सकती है।

राकेश अरोड़ा ने आगे कहा कि बाजार में रोटेशन हो रहा है। केमिकल और फाइनेंशियल्स जैसे जो सेक्टर दबाव में चल रहे थे उनमें अब तेजी आ रही है। इनमें अब तेजी कायम रहने की संभावना है। आईटी सेक्टर भी अब रफ्तार पकड़ता दिख सकता है। राकेश अरोड़ा का कहना है कि अंडरपरफॉर्मिंग सेक्टरों में अब रोटेशन संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें