आज एक बड़ी खबर ये आई है। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच आज नवें दौर के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत शुरू हो गई है। इस बैठक में एल्कोहल पर लगने वाली ड्यूटी अगले 10 सालों में 150 फीसदी से घटा कर 50 करने पर भारत की तरफ से सहमति मिल सकती है। इस पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण राय ने कहा कि ये बैठक भारत और यूरोप के बीच फ्री ट्रेड के मुद्दे पर आधारित है। इस लक्ष्य ये है कि भारत जो चीजें यूरोप भेजता है उन पर बहुत ज्यादा ड्यूटी न लगे और यूरोप जो चीजें भारत भेजता है उनपर बहुत ज्यादा ड्यूटी न लगे।