Get App

India-Maldives Row: "लक्षद्वीप चलो" के नारे से इस कंपनी की लग गई लॉटरी, बस 2 दिन में 35% चढ़ा शेयर

Praveg Share Price: भारत और मालदीव (India-Maldives Row) के बीच जारी हालिया विवाद के चलते गुजरात की एक स्मॉलकैप कंपनी की लॉटरी लग गई है। सोशल माडिया पर 'लक्षदीप चलो' के नारे के बीच कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखी गई। दोपहर 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 15% की तेजी के साथ 1,170 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 12:36 PM
India-Maldives Row: "लक्षद्वीप चलो" के नारे से इस कंपनी की लग गई लॉटरी, बस 2 दिन में 35% चढ़ा शेयर
Maldives Boycott: EaseMyTrip ने #ChaloLakshadweep अभियान शुरू किया है।

Praveg Share Price: भारत और मालदीव (India-Maldives Row) के बीच जारी हालिया विवाद के चलते गुजरात की एक स्मॉलकैप कंपनी की लॉटरी लग गई है। सोशल माडिया पर 'लक्षदीप चलो (Lakshadweep Chalo)' के नारे के बीच कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखी गई। यह कंपनी है प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd)। दोपहर 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 15% की तेजी के साथ 1,170 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान इसके शेयर 1,187.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे, जो इसका नया 52-वीक हाई है। इससे पहले सोमवार को इसके शेयरों में 20% की बंपर तेजी आई थी।

दरअसल प्रवेग लिमिटेड, केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में पर्यटकों के लिए एक टेंट सिटी बना रही है। कंपनी को लक्षद्वीप से अगत्ती आईलैंड्स में 50 टेंट्स लगाने, उसका रखरखाव और मेंटीनेंस करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी की योजना इस टेंट सिटी को एक लग्जरी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बदलने की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह लग्जरी टेंट सिटी पर्यटकों को स्कूबा डाइविंग के अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग, कॉरपोरेट फंक्शन जैसी कमर्शियल गतिविधियां भी ऑफर करेगा।

प्रवेग लिमिटेड, अहमदाबाद मुख्यालय वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,680 करोड़ रुपये है। यह एक लग्जरी रिजॉर्ट कंपनी है, जिसने देश के कई शहरों में टेंट सिटी बनाया हुआ है। इसमें प्रयागराज, वराणसी, नर्मदा टेंट सिटी और कच्छ के रण में टेंट सिटी आदि शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें