Praveg Share Price: भारत और मालदीव (India-Maldives Row) के बीच जारी हालिया विवाद के चलते गुजरात की एक स्मॉलकैप कंपनी की लॉटरी लग गई है। सोशल माडिया पर 'लक्षदीप चलो (Lakshadweep Chalo)' के नारे के बीच कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी तेजी देखी गई। यह कंपनी है प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd)। दोपहर 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर करीब 15% की तेजी के साथ 1,170 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान इसके शेयर 1,187.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे, जो इसका नया 52-वीक हाई है। इससे पहले सोमवार को इसके शेयरों में 20% की बंपर तेजी आई थी।