नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Interim Budget 2024), कोई बड़ा सरप्राइज देने वाला नहीं रहा। सरकार की ओर से बजट 2024 में कोई बेहद बड़ी घोषणा नहीं की गई। इस साल आम चुनाव होने के चलते ऐसे बजट की उम्मीद पहले से की जा रही थी। हालांकि अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) को लगातार चौथे वर्ष बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया। इसके अलावा सोलर एनर्जी, रेलवे, ईवी इकोसिस्टम, डिफेंस और पर्यटन सहित अन्य पहलों को लेकर कई घोषणाएं हुईं।