Get App

भारत मजबूत विकास और कम महंगाई के चलते बेहतर स्थिति में: मूडीज रेटिंग्स

रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि आने वाले महीनों में महंगाई आरबीआई के लक्ष्य के मुताबिक कम हो जाएगी क्योंकि अधिक क्षेत्र में हुई बुवाई और पर्याप्त खाद्यान्न बफर स्टॉक के चलते खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 1:33 PM
भारत मजबूत विकास और कम महंगाई के चलते बेहतर स्थिति में: मूडीज रेटिंग्स
मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू त्योहारी सीजन के दौरान खर्च में बढ़त और बेहतर एग्री आउटलुक के कारण ग्रामीण मांग में निरंतर बढ़त के चलते घरेलू खपत बढ़ने की संभावना है

मूडीज रेटिंग्स ने 15 नवंबर को जारी अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत गति से बढ़ती रहेगी और 2024 तक इसकी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहेगी, जबकि पिछले साल यह 7.7 फीसदी थी। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस विकास और कम महंगाई के मिश्रण के चलते एक अच्छी स्थिति में है। हम कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए 7.2 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाकर चल रहे हैं। इसके बाद 2025 में 6.6 फीसद और 2026 में 6.5 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।" साथ ही मूडीज द्वारा इस बात को हाइलाइट किया गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था अपनी मजबूत गति जारी रखेगी।

भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में 6.7 फीसदी बढ़ी थी। मूडीज रेटिंग्स ने कहा है कि हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई का विस्तार,मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और उपभोक्ता कॉन्फिडेंस शामिल हैं, तीसरी तिमाही में मजबूतआर्थिक गति बने रहने का संकेत दे रहे हैं।"

मूडीज के रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चालू त्योहारी सीजन के दौरान खर्च में बढ़त और बेहतर एग्री आउटलुक के कारण ग्रामीण मांग में निरंतर बढ़त के चलते घरेलू खपत बढ़ने की संभावना है। इसमें आगे महंगाई में कमी आने की संभावना की ओर भी इशारा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है निकट अवधि में तेजी के बावजूद,आने वाले महीनों में महंगाई आरबीआई के लक्ष्य के मुताबिक कम हो जाएगी, क्योंकि अधिक क्षेत्र में हुई बुवाई और पर्याप्त खाद्यान्न बफर स्टॉक के चलते खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें