मूडीज रेटिंग्स ने 15 नवंबर को जारी अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत गति से बढ़ती रहेगी और 2024 तक इसकी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहेगी, जबकि पिछले साल यह 7.7 फीसदी थी। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था ठोस विकास और कम महंगाई के मिश्रण के चलते एक अच्छी स्थिति में है। हम कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए 7.2 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाकर चल रहे हैं। इसके बाद 2025 में 6.6 फीसद और 2026 में 6.5 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।" साथ ही मूडीज द्वारा इस बात को हाइलाइट किया गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था अपनी मजबूत गति जारी रखेगी।
