इंडियन मार्केट्स का रिटर्न इस साल (2025) डबल डिजिट में रह सकता है। हालांकि, स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव जारी रह सकती है, क्योंकि वैश्विक स्थितियां बदल रही हैं। बेक्सली एडवाइजर्स के उत्कर्ष सिन्हा ने यह अनुमान जताया है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उनका मानना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज, रिन्यूएबल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स की अर्निंग्स ग्रोथ बेहतर रह सकती है। सरकार ने पूंजीगत खर्च पर फोकस बढ़ाया है। इसका फायदा इन सेक्टर्स को मिलेगा।
