Get App

IndiGo का शेयर धड़ाम, 8% लुढ़का; Q2 के घाटे ने कराई बिकवाली

IndiGo Share Price: नुवामा ने इंडिगो के शेयर को डाउनग्रेड कर 'होल्ड' रेटिंग दी है। वहीं गोल्डमैन सैक्स और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी की है। पिछले एक सप्ताह में इंडिगो का शेयर 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:19 PM
IndiGo का शेयर धड़ाम, 8% लुढ़का; Q2 के घाटे ने कराई बिकवाली
Q2 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज इंडिगो के शेयर को लेकर बुलिश हैं।

Indigo Stock Price: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 28 अक्टूबर को बीएसई पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के खराब वित्तीय नतीजों ने शेयर में बिकवाली को ट्रिगर किया। सितंबर 2024 तिमाही में इंडिगो को 986.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 188.9 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। EBITDA घटकर 2434 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA मार्जिन भी कम होकर 14.3 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 16969.6 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई पर सुबह इंडिगो का शेयर लाल निशान में 4108.80 रुपये पर खुला। इसके बाद गिरावट और बढ़ी और शेयर पिछले बंद भाव से 13.4 प्रतिशत तक गिरकर 3778.50 रुपये के लो तक चला गया।कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 4015.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

घाटे के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश

Q2 में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ब्रोकरेज Indigo के शेयर को लेकर बुलिश हैं। इसकी वजह हेल्दी डिमांड, और रणनीतिक साझेदारियों और लॉयल्टी प्रोग्राम्स के जरिए अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बेहतर बनाने की कंपनी की कोशिशें हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडिगो के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी की है, साथ ही प्रति शेयर 5,200 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें