इंडसइंड बैंक में डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स में हुई अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए 25 एंप्लॉयीज को जिम्मेदार माना गया है। इनमें बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के नाम भी शामिल हैं। ग्रांट थॉर्नटन की फॉरेंसिक ऑडिट से यह पता चला है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन 25 एंप्लॉयीज में ज्यादातर ट्रेजरी डिपार्टमेंट के स्टाफ हैं। इनमें ट्रेजरी हेड और कुछ सीनियर एग्जिक्यूटिव्स भी शामिल हैं।