Get App

IndusInd Bank में अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए जिम्मेदार 25 एंप्लॉयीज की पहचान हुई, CEO सहित कई एग्जिक्यूटिव्स शामिल

IndusInd Bank के सीईओ सुमंत कठपालिया ने 10 मार्च को बैंक के बैंक के डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स में अकाउंटिंग लैप्सेज की जानकारी दी थी। कठपालिया ने यह भी कहा था कि यह लैप्सेज बीते 7 सालों से जारी है। उसके बाद बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 06, 2025 पर 5:45 PM
IndusInd Bank में अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए जिम्मेदार 25 एंप्लॉयीज की पहचान हुई, CEO सहित कई एग्जिक्यूटिव्स शामिल
IndusInd Bank के शेयरों में 6 मई को गिरावट आई। कारोबार खत्म होने पर स्टॉक 1.52 फीसदी गिरकर 833.90 रुपये पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक में डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स में हुई अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए 25 एंप्लॉयीज को जिम्मेदार माना गया है। इनमें बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के नाम भी शामिल हैं। ग्रांट थॉर्नटन की फॉरेंसिक ऑडिट से यह पता चला है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन 25 एंप्लॉयीज में ज्यादातर ट्रेजरी डिपार्टमेंट के स्टाफ हैं। इनमें ट्रेजरी हेड और कुछ सीनियर एग्जिक्यूटिव्स भी शामिल हैं।

कुछ एंप्लॉयीज ने मैनेजमेंट को लैप्सेज की जानकारी दी थी

Grant Thornton की रिपोर्ट में जिन लोगों को अकाउंटिंग लैप्सेज के लिए जिम्मेदार माना गया है, उनमें कई अलग-अलग डिपार्टमेंट के स्टाफ शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि ट्रेजरी डिपार्टमेंट के कुछ सीनियर एंप्लॉयीज ने बैंक के अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज की जानकारी मैनेजमेंट को दी थी। सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त कम्युनिकेशन ट्रेल है कि मैनेजमेंट को अकाउंटिंग में लैप्सेज से पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी दी गई थी।"

लैप्सेज के लिए जिम्मेदार 50 फीसदी एंप्लॉयीज की नौकरी जा सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें