IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में कल की भारी गिरावट के बाद आज 12 मार्च निवेशकों को कुछ राहत मिलती दिखती रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर दिन के निचले स्तर से करीब 14 फीसदी उछलकर अब हरे निशान में आ गया है। यह उछाल बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा के एक बयान के बाद आई। अशोक हिंदुजा ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और अगर जरूरत पड़ती है तो प्रमोटर ग्रुप इसे पूरी तरह से सपोर्ट देने के लिए तैयार है। सुबह 10.20 बजे के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर 4.16 फीसदी की तेजी के साथ 683.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला भी आज थमता दिख रहा है।
