ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) में प्योर प्ले इंटरनेट कंपनी Info Edge की भी हिस्सेदारी है। इंफो ऐज की इन दोनों कंपनियों में पूंजी करीब 15 गुना बढ़ चुकी है। हालांकि यह मुनाफा बुक करने के बारे में अभी नहीं सोच रही है। इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani ने कहा कि तीन कारणों से ही इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर फैसला लिया जा सकता है। पहला तो यह कि अगर किसी कारण से पैसे की जरूरत हो, दूसरा अगर जोमैटो और पॉलिसीबाजार का भविष्य बेहतर नहीं दिख रहा हो।