Get App

Zomato और Policybazaar में Info Edge 15 गुना मुनाफे में, लेकिन कंपनी इन कारणों से बुक नहीं कर रही प्रॉफिट

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) में प्योर प्ले इंटरनेट कंपनी Info Edge की भी हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 1:30 PM
Zomato और Policybazaar में Info Edge 15 गुना मुनाफे में, लेकिन कंपनी इन कारणों से बुक नहीं कर रही प्रॉफिट
इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) में प्योर प्ले इंटरनेट कंपनी Info Edge की भी हिस्सेदारी है। इंफो ऐज की इन दोनों कंपनियों में पूंजी करीब 15 गुना बढ़ चुकी है। हालांकि यह मुनाफा बुक करने के बारे में अभी नहीं सोच रही है। इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani ने कहा कि तीन कारणों से ही इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर फैसला लिया जा सकता है। पहला तो यह कि अगर किसी कारण से पैसे की जरूरत हो, दूसरा अगर जोमैटो और पॉलिसीबाजार का भविष्य बेहतर नहीं दिख रहा हो।

इसके अलावा अगर इंफोऐज को शेयरधारकों को पैसे लौटाने हों तो जोमैटो और पॉलिसीबाजार से मुनाफा निकाला जा सकता है। हालांकि संजीव का कहना है कि ऐसा नहीं है कि मुनाफा निकालना ही नहीं है बल्कि बोर्ड स्तर पर इस पर चर्चा के लिए वह हमेशा तैयार हैं।

नए दौर की कंपनियों में Info Edge का इतना है निवेश

इंफो ऐज ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक इंवेस्टर प्रेजेंटेशन में नए दौर की दोनों कंपनियों जोमैटो और पॉलिसीबाजार में मुनाफे का खुलासा किया था। इंफो ऐज ने जोमैटो में 147 करोड़ रुपये लगाए हैं और इसकी 15.24 फीसदी हिस्सेदारी है। मौजूदा भाव के हिसाब से Zomato में इंफो ऐज की हिस्सेदारी 9077 करोड़ रुपये है यानी कि इंफोऐपज करीब 61 गुना मुनाफे में है। जोमैटो के आईपीओ में इंफो ऐज ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी और इसे 8269 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इसी प्रकार इंफोऐज ने पॉलिसीबाजार में 576 करोड़ रुपये लगाए थे। इसकी पॉलिसीबाजर में 12.79 फीसदी हिस्सेदारी है। Policybazaar के मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से इंफोऐज की इसमें हिस्सेदारी 2258 करोड़ रुपये की है यानी कि यह करीब तीन गुना मुनाफे में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें