Infosys lays off News: सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने 240 एंट्री लेवल कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के अनुसार ये कर्मचारी आंतरिक मूल्यांकन (internal assessments) में विफल रहे। 18 अप्रैल को भेजी गई कंपनी की ईमेल के अनुसार ये जानकारी मिली है। मनीकंट्रोल द्वारा ये ईमेल देखी गई है। यह कदम फरवरी में बर्खास्तगी के दौर के बाद उठाया गया है। उस समय भारतीय आईटी सेवा फर्म ने इसी तरह की परिस्थितियों में 300 से अधिक प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाल दिया था। इंफोसिस उन प्रभावित लोगों को NIIT और UpGrad के माध्यम से मुफ्त अपस्किलिंग कार्यक्रम उपलब्ध करा रही है।