Get App

Infosys lays off : इंफोसिस ने परीक्षा में असफल हुए 240 से अधिक प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाला

Infosys lays off News: इंफोसिस ने 240 एंट्री लेवल कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के अनुसार ये कर्मचारी इंटरनल एसेसमेंट में नाकामयाब रहे। यह कदम फरवरी में बर्खास्तगी के दौर के बाद उठाया गया है। उस समय भारतीय आईटी सेवा फर्म ने इसी तरह की परिस्थितियों में 300 से अधिक प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि ने इंफोसिस उन लोगों को NIIT और UpGrad के माध्यम से मुफ्त अपस्किलिंग कार्यक्रम उपलब्ध कराने का ऑफर दिया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 11:58 AM
Infosys lays off : इंफोसिस ने परीक्षा में असफल हुए 240 से अधिक प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाला
Infosys lays off News: कंपनी द्वारा निकाले गये ट्रेनी कर्मचारियों को एक महीने का वेतन, आवास और मैसूरु में प्रशिक्षण केंद्र से बेंगलुरु या उनके गृहनगर तक यात्रा भत्ता दिया जायेगा

Infosys lays off News: सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने 240 एंट्री लेवल कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के अनुसार ये कर्मचारी आंतरिक मूल्यांकन (internal assessments) में विफल रहे। 18 अप्रैल को भेजी गई कंपनी की ईमेल के अनुसार ये जानकारी मिली है। मनीकंट्रोल द्वारा ये ईमेल देखी गई है। यह कदम फरवरी में बर्खास्तगी के दौर के बाद उठाया गया है। उस समय भारतीय आईटी सेवा फर्म ने इसी तरह की परिस्थितियों में 300 से अधिक प्रशिक्षुओं को नौकरी से निकाल दिया था। इंफोसिस उन प्रभावित लोगों को NIIT और UpGrad के माध्यम से मुफ्त अपस्किलिंग कार्यक्रम उपलब्ध करा रही है।

छंटनी ऐसे समय में की गई है, जब इंफोसिस मांग में कमी के माहौल से निपट रही है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवन्यू ग्रोथ का अनुमान केवल 0 प्रतिशत से 3 प्रतिशत लगाया है। यह इसके मुख्य बाजारों में निरंतर अनिश्चितता को रेखांकित करता है।

ट्रेनी कर्मचारियों के लिए ऐसा रहा ईमेल

18 अप्रैल को भेजे गए ईमेल में लिखा गया है, "आपके अंतिम मूल्यांकन (final assessment) प्रयास के परिणामों की घोषणा के अलावा, आपको सूचित किया जाता है कि आपने अतिरिक्त तैयारी समय, डाउट क्लीयरिंग सेशंस, कई मॉक एसेसमेंट्स और तीन प्रयासों के बावजूद 'जेनेरिक फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम' में योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं किया है। नतीजतन, आप ट्रेनी प्रोग्राम के लिए अपनी यात्रा जारी नहीं रख पाएंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें