Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है और शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है जिसके चलते शेयरों की बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी को जो नेट प्रॉफिट हुआ, वह भी मार्केट की उम्मीदों से कम रहा। इसने भी इंफोसिस को लेकर माहौल खराब किया।