Get App

Infosys Share Price: अभी कितना गिरेगा इंफोसिस? कमजोर नतीजे ने आज 10% तोड़ दिए शेयर

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है और शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है जिसके चलते शेयरों की बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी को जो नेट प्रॉफिट हुआ, वह भी मार्केट की उम्मीदों से कम रहा। इसने भी इंफोसिस को लेकर माहौल खराब किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 8:20 PM
Infosys Share Price: अभी कितना गिरेगा इंफोसिस? कमजोर नतीजे ने आज 10% तोड़ दिए शेयर
Infosys ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था।

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है और शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है जिसके चलते शेयरों की बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी को जो नेट प्रॉफिट हुआ, वह भी मार्केट की उम्मीदों से कम रहा। इसने भी इंफोसिस को लेकर माहौल खराब किया।

फीकी जून तिमाही और कमजोर ग्रोथ गाइडेंस के चलते मैक्वॉयरी और नोमुरा जैसे कुछ ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है जबकि बाकी ने सावधानी बरतने को कहा है। आज शेयरों के हालत की बात करें तो दिन के आखिरी में यह बीएसई पर यह 8.18 फीसदी गिरकर 1330.40 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1311.60 रुपये तक आ गया था।

Infosys ने कितना घटाया रेवेन्यू गाइडेंस

इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था। रेवेन्यू गाइडेंस में यह कटौती मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा तेज है। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकनॉमिक माहौल को इस कटौती का कारण बताया है। इसके चलते न सिर्फ इंफोसिस के शेयर धड़ाम से गिर गए बल्कि रिजल्ट का ऐलान होने के बाद 20 जुलाई को नास्डाक पर एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) भी 8.4 फीसदी फिसल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें