IPO Market : इस वक्त बाजार में Aegis Vopac और होटल लीला का IPO खुला है। दोनों का ये दूसरा दिन है और कल ये बंद होंगे। हालांकि दूसरे दिन अभी तक इनको बेहद फीका रिस्प़ॉन्स मिला है। Aegis Vopac महज 6 फीसदी भरा है जबकि होटल लीला 7 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इनको रिटेल, QIP, HNI तीनों कैटेगरी में सुस्त रिस्पॉन्स मिला है। Aegis Vopac को मिले रिस्पॉन्स की बात करें तो इसका QIP हिस्सा 0.39 फीसदी भरा है। जबकि NHI हिस्सा सिर्फ 0.04 फीसदी भरा है। वहीं, रिटेल हिस्सा 0.26 फीसदी ही भरा है। यह आईपीओ कुल 0.27 फीसदी ही भरा है। Aegis Vopac का IPO 26-28 मई के बीच खुला था। इसकी साइज 2800 करोड़ रुपए है। जबकि प्राइस बैंड 223- 235 रुपए है।