IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते भी आईपीओ मार्केट में हलचल जारी रह सकती है। मेन बोर्ड सेगमेंट यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले आईपीओ की बात करें तो कोई भी आईपीओ नहीं खुलेगा लेकिन शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ SME सेगमेंट में बात करें तो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा भी और लिस्टिंग भी है। अगले कारोबारी हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और तीन की लिस्टिंग होने वाली है। यहां उन सभी कंपनियों के IPOs की डिटेल्स दी जा रही है जो अगले कारोबारी हफ्ते में खुलने वाले हैं और लिस्ट होने वाले हैं।