Get App

IPO Next Week: अगले हफ्ते एक कंपनी ला रही आईपीओ, तो इन तीन शेयरों की होगी मार्केट में एंट्री

IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते भी आईपीओ मार्केट में हलचल जारी रह सकती है। अगले कारोबारी हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और तीन की लिस्टिंग होने वाली है। यहां उन सभी कंपनियों के IPOs की डिटेल्स दी जा रही है जो अगले कारोबारी हफ्ते में खुलने वाले हैं और लिस्ट होने वाले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 11:04 AM
IPO Next Week: अगले हफ्ते एक कंपनी ला रही आईपीओ, तो इन तीन शेयरों की होगी मार्केट में एंट्री
IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते मेन बोर्ड सेगमेंट में एक शेयर लिस्ट होगा। वहीं दूसरी तरफ SME सेगमेंट में आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा भी और लिस्टिंग भी है।

IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते भी आईपीओ मार्केट में हलचल जारी रह सकती है। मेन बोर्ड सेगमेंट यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले आईपीओ की बात करें तो कोई भी आईपीओ नहीं खुलेगा लेकिन शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ SME सेगमेंट में बात करें तो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा भी और लिस्टिंग भी है। अगले कारोबारी हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और तीन की लिस्टिंग होने वाली है। यहां उन सभी कंपनियों के IPOs की डिटेल्स दी जा रही है जो अगले कारोबारी हफ्ते में खुलने वाले हैं और लिस्ट होने वाले हैं।

Protean eGov Technologies

सिटिजन-सेंट्रिक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में शामिल Protean eGov Technologies के शेयरों की बीएसई पर 13 नवंबर को एंट्री होगी। इसका 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 6-8 नवंबर के बीच 23.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 46.94 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 31.62 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.93 गुना भरा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 792 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर हैं। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके जरिए HDFC Bank, यूनियन बैंक, NSE इनवेस्टमेंट्स, एक्सिस बैंक औऱ 360 वन स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने हिस्सेदारी हल्की की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें