Get App

Iran vs Israel: ईरान-इजराइल के झगड़े में कांप गए दुनिया भर के स्टॉक मार्केट, लेकिन यहां बने हुए हैं निवेशक

Iran vs Israel: ईरान और इजराइल के बीच के जंगी माहौल ने दुनिया भर के अधिकतर स्टॉक मार्केट को घुटनों पर ला दिया। अहम बाजारों की बात करें तो यूरोप में यूनाइटेड किंगडम का स्टॉक मार्केट ही इस झटके से संभल पाया है तो एशिया में चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर के मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। वहीं अहम बाजारों में बिकवाली का माहौल दिखा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 9:08 AM
Iran vs Israel: ईरान-इजराइल के झगड़े में कांप गए दुनिया भर के स्टॉक मार्केट, लेकिन यहां बने हुए हैं निवेशक
इस समय मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव है और इकनॉमिक्स, कॉरपोरेट अर्निंग्स और केंद्रीय बैंकों की प्रतिक्रिया पर जियोपॉलिटिक्स हावी रहेगी।

Iran vs Israel: ईरान और इजराइल के बीच के जंगी माहौल ने दुनिया भर के अधिकतर स्टॉक मार्केट को घुटनों पर ला दिया। अहम बाजारों की बात करें तो यूरोप में यूनाइटेड किंगडम का स्टॉक मार्केट ही इस झटके से संभल पाया है तो एशिया में चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर के मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। वहीं बाकी अहम बाजारों में बिकवाली का माहौल दिखा। बिकवाली का तेज माहौल इसलिए बना क्योंकि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल ने इजराल पर हमला बोल दिया जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है। वहीं सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों की आशंका पर कच्चा तेल उबल पड़ा है। हालांकि ईरान ने बुधवार की सुबह कहा कि इजराइल पर अब वह और मिसाइल अटैक नहीं करेगा, बशर्ते कोई और उकसाने की कार्रवाई न हो। वहीं इजराइल और अमेरिका ने बदले की बात कही है।

गोल्ड और बॉन्ड की तरफ भागने लगे निवेशक

ईरान और इजराइल के बीच के जंगी माहौल में निवेशक धड़ाधड़ स्टॉक्स बेच रहे हैं और वे सुरक्षित विकल्पों की तरफ भाग रहे हैं। इसके चलते अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड नीचे गिर रहा है तो गोल्ड रिकॉर्ड हाई पर चला गया है। दुनिया में सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली डॉलर यानी अमेरिकी करेंसी यूरो के मुकाबले तीन हफ्ते के सबसे मजबूत लेवल पर पहुंच गई।

आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें