Iran vs Israel: ईरान और इजराइल के बीच के जंगी माहौल ने दुनिया भर के अधिकतर स्टॉक मार्केट को घुटनों पर ला दिया। अहम बाजारों की बात करें तो यूरोप में यूनाइटेड किंगडम का स्टॉक मार्केट ही इस झटके से संभल पाया है तो एशिया में चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर के मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। वहीं बाकी अहम बाजारों में बिकवाली का माहौल दिखा। बिकवाली का तेज माहौल इसलिए बना क्योंकि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल ने इजराल पर हमला बोल दिया जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है। वहीं सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों की आशंका पर कच्चा तेल उबल पड़ा है। हालांकि ईरान ने बुधवार की सुबह कहा कि इजराइल पर अब वह और मिसाइल अटैक नहीं करेगा, बशर्ते कोई और उकसाने की कार्रवाई न हो। वहीं इजराइल और अमेरिका ने बदले की बात कही है।
