IRB Infra Share Price: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपर्स के शेयरों में आज 30 मई को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसके बाद इसके शेयरों का भाव 13% तक गिर गया। ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 32.85 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी 5.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,033 करोड़ रुपये है और यह 65 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है। ब्लॉक डील के बाद IRB इंफ्रा के शेयरों ने 13% तक का गोता लगाया। हालांकि बाद में इसके कुछ नुकसान की भरपाई की और दोपहर 12 बजे के करीब यह शेयर 9.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65.95 फीसदी के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 58 फीसदी की तेजी आई है।