IRCTC Share Price: रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 1% से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी यात्रियों को किराए में 1 जुलाई से लगने वाले झटके पर आई है यानी कि यात्रियों को यह झटका निवेशकों का फायदा साबित हुआ है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह ग्रीन जोन में बना हुआ है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.95% के उछाल के साथ ₹769.05 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.42% उछलकर ₹772.65 तक पहुंच गया था। कोरोना महामारी के बाद से पहली बार रेलवे के किराए में ऐसी बढ़ोतरी हो रही है।