Get App

1 जुलाई से इतना महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, ऐलान पर IRCTC के शेयर रॉकेट

IRCTC Share Price: कोरोना महामारी के बाद से पहली बार 1 जुलाई, 2025 से रेलयात्रियों के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है। हालांकि यात्रियों को यह झटका निवेशकों का फायदा साबित हुआ है। इसके चलते रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी के शेयर उछल गए। जानिए कि किराए में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 11:58 AM
1 जुलाई से इतना महंगा हो जाएगा ट्रेन का सफर, ऐलान पर IRCTC के शेयर रॉकेट
IRCTC Share Price: रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 1% से अधिक उछल गए।

IRCTC Share Price: रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 1% से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी यात्रियों को किराए में 1 जुलाई से लगने वाले झटके पर आई है यानी कि यात्रियों को यह झटका निवेशकों का फायदा साबित हुआ है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह ग्रीन जोन में बना हुआ है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.95% के उछाल के साथ ₹769.05 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.42% उछलकर ₹772.65 तक पहुंच गया था। कोरोना महामारी के बाद से पहली बार रेलवे के किराए में ऐसी बढ़ोतरी हो रही है।

कितनी होगी किराए में बढ़ोतरी?

कोरोना महामारी के बाद से पहली बार 1 जुलाई, 2025 से रेलयात्रियों के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है। नॉन-एसी कोच के लिए किराए में प्रति किमी एक पैसे की बढ़ोतरी होगी जबकि एसी क्लास के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी।हालांकि 500 किमी तक की दूरी के सफर के लिए उपनगरीय ट्रेन्स और साधारण सेकंड क्लास में पहले जितना ही किराया देना होगा। सेकंड क्लास में 500 किमी से ऊपर के सफर के लिए प्रति किमी 0.5 पैसे की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मंथली सीजन टिकट (MST) में कोई बदलाव नहीं होगा।

1 जुलाई से और भी बदलाव होने वाले हैं जैसे कि तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफेकिशन अनिवार्य हो जाएगा यानी कि सिर्फ वही यात्री 1 जुलाई से आईआरसीटीसी के साइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करा पाएगे, जिन्होंने अपने अकाउंट को आधार के जरिए वेरिफाई करा लिया होगा। इसके बाद 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट की प्रक्रिया में ओटीपी आधारित आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो जाएगा। साथ ही एजेंट्स को 10:00 AM से 10:30 AM तक और 11:00 AM से 11:30 AM तक तत्काल टिकट बुक करने पर रोक लगा दिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें