Get App

IREDA का शेयर लिस्टिंग से अब तक 343% मजबूत, इस तारीख को आएंगे Q2 नतीजे

IREDA Share Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में इरेडा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2024 पर 10:16 AM
IREDA का शेयर लिस्टिंग से अब तक 343% मजबूत, इस तारीख को आएंगे Q2 नतीजे
IREDA का शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बीएसई पर 221.75 रुपये पर बंद हुआ।

IREDA Share Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) 10 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी करेगा। नतीजों की घोषणा कंपनी के बोर्ड की मीटिंग के बाद की जाएगी। उम्मीद है कि इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए इंटरिम डिविडेंड भी फाइनल किया जाएगा।

IREDA का शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बीएसई पर 221.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 59,600 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। IREDA मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराती है।

लिस्टिंग से अब तक IREDA शेयर 343% मजबूत

इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी। बीएसई पर शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग 59.99 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग से लेकर अब तक शेयर की कीमत 343 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। कंपनी का IPO 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें