IREDA Share Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) 10 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी करेगा। नतीजों की घोषणा कंपनी के बोर्ड की मीटिंग के बाद की जाएगी। उम्मीद है कि इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए इंटरिम डिविडेंड भी फाइनल किया जाएगा।
