सोमवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तेल की कीमतें (Oil Prices) 3 डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ गईं। इसकी वजह है कि इजराइल और हमास के बीच सैन्य झड़पों ने पूरे मिडिल ईस्ट में राजनीतिक अनिश्चितता को गहरा कर दिया है। ब्रेंट क्रूड 3.34 डॉलर या 3.95% चढ़कर 87.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 3.44 डॉलर या 4.16% बढ़कर 86.23 डॉलर प्रति बैरल था। पूरी दुनिया को होने वाली तेल सप्लाई में से लगभग एक तिहाई सप्लाई मिडिल ईस्ट से होती है।