IT Stocks: ग्रोथ अनुमान में कमजोरी के साथ ही IT सर्विसेज सेक्टर के आउटलुक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। एशियन मार्केट सिक्योरिटीज (Amsec) के मुताबिक आईटी सेक्टर के कमजोर आउलुक के बावजूद बाजार जानकार कुछ मिडकैप आईटी स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि इन मिकैप आईटी शेयरों की ग्रोथ रेंज वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लार्जकैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहेगी। इस अवधि में इन मिडकैप आईटी कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर माइनस 5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है।