Get App

IT सेक्टर के इन तीन मिडकैप शेयरों पर Q4 नतीजों के पहले ब्रोकरेज हुए लट्टू, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

IT Stocks: आईटी सेक्टर के कमजोर आउलुक के बावजूद बाजार जानकार कुछ मिडकैप आईटी स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि इन मिकैप आईटी शेयरों की ग्रोथ रेंज वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लार्जकैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहेगी। इस अवधि में इन मिडकैप आईटी कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर माइनस 5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2023 पर 3:24 PM
IT सेक्टर के इन तीन मिडकैप शेयरों पर Q4 नतीजों के पहले ब्रोकरेज हुए लट्टू, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
मोतीलाल ओसवाल ने जेनसार टेक को 'buy' रेटिंग दी है। इसके साथ ही आईडीबीआई कैपिटल ने भी इस स्टॉक को 'buy' रेटिंग दी है

IT Stocks: ग्रोथ अनुमान में कमजोरी के साथ ही IT सर्विसेज सेक्टर के आउटलुक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। एशियन मार्केट सिक्योरिटीज (Amsec) के मुताबिक आईटी सेक्टर के कमजोर आउलुक के बावजूद बाजार जानकार कुछ मिडकैप आईटी स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि इन मिकैप आईटी शेयरों की ग्रोथ रेंज वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में लार्जकैप कंपनियों की तुलना में ज्यादा रहेगी। इस अवधि में इन मिडकैप आईटी कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर माइनस 5 फीसदी से 5 फीसदी के बीच रह सकती है।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही में Tier-II आईटी कंपनियों कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ रेट -1.1 फीसदी से +5.4 फीसदी की बड़ी रेंज में रहने की संभावना है। वहीं, आईडीबीआई कैपिटल की राय है कि उसकी मिड कैप आईटी कवरेज में शामिल कंपनियों की कॉस्टेंट करेंसी ग्रोथ रेट तिमाही आधार पर -1 फीसदी से +3.5 फीसदी के बीच रहने की संभावना है।

चौथी तिमाही के नतीजों के पहले ब्रोकरेज जिन तीन आईटी कंपनियों पर सबसे ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं उनमें कोफोर्ज (Coforge),साएंट (Cyient) और जेनसार टेक (Zensar Tech) के नाम शामिल हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

Coforge:कोफोर्ज इस पैक में सबसे आगे है। चौथी तिमाही में तिमाही आधार पर कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 3.5 फीसदी पर रह सकती है। कंपनी को इश्योरेंस, ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और हॉस्पिटैलिटी वर्टिकल में आई तेजी का फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूटिलाइजेशन में सुधार और सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों के हल्के पड़ने के साथ ही कंपनी की मार्जिन 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 16.2 फीसदी पर रहने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें