Jane Street Impact: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट की सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया तो इसका कैपिटल मार्केट स्टॉक्स को तगड़ा झटका लगा। इस झटके में नुवामा हेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management), एंजेल वन (Angel One), बीएसई (BSE), सीडीएसएल (CDSL) के शेयर 7% तक टूट गए। बीएसई और सीडीएसएल के शेयर रिकवर होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एंजेल वन के शेयर 6% और नुवामा वेल्थ अभी भी करीब 7% डाउन है। एंजेल वन के शेयरों पर तो जून के कारोबारी अपडेट के चलते भी दबाव बना है।