Get App

Jio Financial पर ब्रोकरेजेज उत्साहित, कहा- RIL यूनिट ग्रोथ के लिए अपना रही 'संतुलित नजरिया'

Reliance Industries की डीमर्ज हुई यूनिट Jio Financial Services ने Q3FY24 के लिए मिले-जुले नतीजे जारी किये। इसके बाद 16 जनवरी को इसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 250 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कंपनी ग्रोथ के लिए एक संतुलित नजरिया अपना रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 11:37 AM
Jio Financial पर ब्रोकरेजेज उत्साहित, कहा- RIL यूनिट ग्रोथ के लिए अपना रही 'संतुलित नजरिया'
Jio Financial Services का Q3FY24 में शुद्ध मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 56 प्रतिशत घटकर 293 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q2FY24 में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था

Jio Financial Services Share Price:  रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की डीमर्ज हुई यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में मिले-जुले नतीजे जारी करने के बाद 16 जनवरी को इसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 250 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। हालांकि इस बीच ब्रोकरेज फर्म कंपनी की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि वह ग्रोथ के लिए एक संतुलित नजरिया अपना रही है। अगस्त 2023 में स्टॉक सूचीबद्ध होने के बाद यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की दूसरी वित्तीय रिपोर्ट है। इसके डीमर्जर के बाद, कंपनी कंज्यूमर फाइनेंस, एसेट मैनेजमेंट और बीमा जैसे कई क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहती है।

पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के मुकाबले Jio Financial Services के स्टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

सीएलएसए ने कहा कि जियो फाइनेंशियल का 300 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा "अप्रासंगिक" है क्योंकि कंपनी ने अभी अपना कारोबार शुरू ही किया है। "जियो फाइनेंशियल अपने सुरक्षित लोन प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपना रही है। कंपनी की बीमा ब्रोकिंग और भुगतान जैसे नए सेक्टर्स में विस्तार करने की योजना है।

ब्रोकरेज फर्म ने नतीजों के बाद की समीक्षा में कहा, "वे म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए भी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें