Jio Financial Services Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की डीमर्ज हुई यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में मिले-जुले नतीजे जारी करने के बाद 16 जनवरी को इसके शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 250 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। हालांकि इस बीच ब्रोकरेज फर्म कंपनी की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि वह ग्रोथ के लिए एक संतुलित नजरिया अपना रही है। अगस्त 2023 में स्टॉक सूचीबद्ध होने के बाद यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की दूसरी वित्तीय रिपोर्ट है। इसके डीमर्जर के बाद, कंपनी कंज्यूमर फाइनेंस, एसेट मैनेजमेंट और बीमा जैसे कई क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहती है।