Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 21 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 67 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ में इन्फो एज, जुबिलेंट फूड, इंडस टावर्स, बीईएल, मणप्पुरम फाइनेंस, केफिन के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप में मोतीलाल ओसवाल, कमिंस, ग्लेनमार्क फार्मा, एलएंडटी फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंस और कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-