लगातार चार दिन लोअर सर्किट लगने के बाद आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। हालांकि आज भी यह 205.15 रुपये के लोअर सर्किट पर खुला था लेकिन फिर एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में बीएसई पर 225 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर कारोबार आगे बढ़ने पर उतार-चढ़ाव के साथ यह दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुआ। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 212.25 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) पर बंद हुए। इसका फुल मार्केट कैप 1,34,848.46 करोड़ रुपये है।