Get App

टूटा चार दिनों का लोअर सर्किट, इस ब्लॉक डील के चलते Jio Financial ग्रीन, लेकिन फिर आया रेड जोन में

लगातार चार दिन लोअर सर्किट लगने के बाद आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। हालांकि आज भी यह खुला 205.15 रुपये के लोअर सर्किट पर था लेकिन फिर एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। हालांकि इसके बाद भाव में थोड़ी सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह रेड जोन में बंद हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 4:01 PM
टूटा चार दिनों का लोअर सर्किट, इस ब्लॉक डील के चलते Jio Financial ग्रीन, लेकिन फिर आया रेड जोन में
Jio Financial Services के शेयरों की 21 अगस्त को मार्केट में एंट्री हुई थी। यह रिलायंस से डीमर्ज यानी अलग होकर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है।

लगातार चार दिन लोअर सर्किट लगने के बाद आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। हालांकि आज भी यह 205.15 रुपये के लोअर सर्किट पर खुला था लेकिन फिर एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते यह 4 फीसदी से अधिक उछलकर इंट्रा-डे में बीएसई पर 225 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर कारोबार आगे बढ़ने पर उतार-चढ़ाव के साथ यह दिन के आखिरी में रेड जोन में बंद हुआ। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 212.25 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) पर बंद हुए। इसका फुल मार्केट कैप 1,34,848.46 करोड़ रुपये है।

किस ब्लॉक डील ने बढ़ाई Jio Financial में खरीदारी

जियो फाइनेंशियल के करीब 6.46 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह ब्लॉक डील चार किश्तों में हुआ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 अगस्त को भी 1.74 करोड़ शेयरों की कई किश्तों में ब्लॉक डील हुई थी। हालांकि इन शेयरों की खरीदारी किसने और किसने बेचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। हालांकि इनके चलते शेयरों की लगातार तीन दिनों की गिरावट थम गई।

Jio Financial Shares: जियो फाइनेंशियल का शेयर लगातार चौथे दिन 5% लुढ़का, जानें पैसिव फंड्स की ओर से कब रूकेगी बिकवाली?

21 अगस्त को हुई थी मार्केट में एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें