JK Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके सीमेंट के शेयर आज शुरुआती कारोबार में एक फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर यह फिसलकर रेड जोन में आ गया लेकिन फिर इसने रिकवरी की। JK Cement के शेयरों में तेजी इसलिए आई कि इसकी सब्सिडियरी ने पेंट और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स कंपनी एक्रो पेंट्स (Acro Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके चलते जेके सीमेंट के शेयर 1.46 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 3340 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा और दिन के आखिरी में आज यह 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 3301.15 रुपये पर बंद हुआ है।