Get App

Sensex July Return: निवेशकों के लिए जुलाई रहा है कमाई वाला महीना, इस बार भी सेंसेक्स ने दिया 8% रिटर्न

July month Sensex return: पिछले 15 साल में कम से कम 6 बार सेंसेक्स ने जुलाई में 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 9 बार इसका रिटर्न 1 फीसदी से ज्यादा रहा है। कुल 11 बार इसका रिटर्न पॉजिटिव रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 11:52 AM
Sensex July Return: निवेशकों के लिए जुलाई रहा है कमाई वाला महीना, इस बार भी सेंसेक्स ने दिया 8% रिटर्न
इस बार एक जुलाई को सेंसेक्स 52,907 अंक पर बंद हुआ था। 29 जुलाई को 11 बजे यह 554 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़कर 57,412 अंक पर था।

जुलाई ने इस बार भी शेयरों के निवेशकों को खुश किया है। अगर पिछले 15 साल के इतिहास को देखें तो जुलाई महीने में सेंसेक्स (July) ने 11 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस बार एक जुलाई को सेंसेक्स 52,907 अंक पर बंद हुआ था। 29 जुलाई को 11 बजे यह 554 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़कर 57,412 अंक पर था। 30 और 31 जुलाई क्रमश: शनिवार और रविवार होने से बाजार बंद रहेंगे।

इस साल जुलाई में सेंसेक्स 4500 अंक यानी 8.51 फीसदी चढ़ा है। यह लगातार पिछले कई महीनों से मार्केट में गिरावट से निराश इनवेस्ट्स के घाव पर मरहम जैसा है। कॉर्पोरेट डाटाबेस AceEquity के मुताबिक, पिछले 15 साल में कम से कम 6 बार सेंसेक्स ने जुलाई में 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 9 बार इसका रिटर्न 1 फीसदी से ज्यादा रहा है। कुल 11 बार इसका रिटर्न पॉजिटिव रहा है।

जुलाई में सेंसेक्स में पिछले 15 साल में कभी तेज गिरावट नहीं आई है। सबसे ज्यादा 4.86 फीसदी की गिरावट 2019 जुलाई में आई थी। सबसे ज्यादा 8.12 फीसदी का उछाल जुलाई 2009 में आया था। 2021 में सेंसेक्स 0.20 फीसदी चढ़ा था। 2020 में इसमें 7.71 फीसदी तेजी आई थी। 2018 में यह 6.16 फीसदी चढ़ा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें