जुलाई ने इस बार भी शेयरों के निवेशकों को खुश किया है। अगर पिछले 15 साल के इतिहास को देखें तो जुलाई महीने में सेंसेक्स (July) ने 11 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस बार एक जुलाई को सेंसेक्स 52,907 अंक पर बंद हुआ था। 29 जुलाई को 11 बजे यह 554 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़कर 57,412 अंक पर था। 30 और 31 जुलाई क्रमश: शनिवार और रविवार होने से बाजार बंद रहेंगे।