सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते इस खेल में प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी, कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत और आनंद राठी शेयर्स के मेहुल कोठारी हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।