SGX Nifty से मिल रहे संकेतों को देखें तो आज सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट ओपनिंग की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ भारत के ब्रॉडर मार्केट के सुस्त रहने के संकेत दे रहा है। उधर कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।
