Get App

ओपनिंग बेल बजने के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 39070-39271 पर दिख रहा है। दूसरा बड़ा रजिस्टेंस जोन 39391-39590 पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 8:42 AM
ओपनिंग बेल बजने के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति
आशीष बहेती के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए भी इंट्राडे में गिरावट पर खरीद की रणनीति पर कायम रहें।

SGX Nifty से मिल रहे संकेतों को देखें तो आज सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट ओपनिंग की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ भारत के ब्रॉडर मार्केट के सुस्त रहने के संकेत दे रहा है। उधर कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स कल 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17621 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17583 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17708 फिर 17757 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

NAV Investment Research के आशीष बहेती का कहना है कि आज के लिए निफ्टी में लॉन्ग बने रहने और गिरावट में खरीद की रणनीति सबसे बेहतर रणनीति रहेगी। निफ्टी में 17550 के ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ 17900 का लक्ष्य रखें। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17717, 17830 और 17900 के स्तर काफी अहम हैं। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17640 और 17570 के स्तर काफी अहम हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें