Get App

मई में Kotak Mahindra Bank शेयर की सबसे ज्यादा बढ़ी रेटिंग, 'बाय' कॉल हुईं 28

जेपी मॉर्गन ने अनुमान जताया है कि Kotak Mahindra Bank की बैलेंस शीट अगले दो वर्षों में सालाना 16 प्रतिशत बढ़ेगी, जबकि इसी अवधि के दौरान आय में 16-17 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से वृद्धि होने की उम्मीद है। अप्रैल महीने के अंत में RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग माध्यमों के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से तत्काल प्रभाव से रोक दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 8:01 AM
मई में Kotak Mahindra Bank शेयर की सबसे ज्यादा बढ़ी रेटिंग, 'बाय' कॉल हुईं 28
जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक के "बहुत सस्ते" वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इसकी रेटिंग को 'ओवरवेट' कर दिया।

मई में ब्रोकरेज की ओर से सबसे अधिक अपग्रेड किए गए निफ्टी50 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे आगे रहा। इसकी वजह इसकी आकर्षक वैल्यूएशन और ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में कमी है। मनीकंट्रोल के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए 'बाय' रिकमंडेशंस अप्रैल के 23 से बढ़कर मई में 28 हो गईं। 'होल्ड' कॉल 14 से घटकर 10 हो गईं और 'सेल' रिकमंडेशंस 7 से घटकर 5 हो गईं।

जेपी मॉर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के "बहुत सस्ते" वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इसकी रेटिंग को 'ओवरवेट' कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक के पास मार्जिन दबाव को कम करने के लिए परिचालन व्यय पर उचित फ्लेक्सिबिलिटी है। पिछले साल लगातार ईपीएस अपग्रेड और डी-रेटिंग के बाद, हमें लगता है कि वित्त वर्ष 2026 की आय के 10 गुना पर वैल्यूएशन सस्ता है।"

जेपी मॉर्गन ने यह भी अनुमान जताया है कि कोटक महिंद्रा बैंक की बैलेंस शीट अगले दो वर्षों में सालाना 16 प्रतिशत बढ़ेगी, जबकि इसी अवधि के दौरान आय में 16-17 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से वृद्धि होने की उम्मीद है।

BOB कैपिटल ने 'बाय' रेटिंग रखी बरकरार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें