मई में ब्रोकरेज की ओर से सबसे अधिक अपग्रेड किए गए निफ्टी50 शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे आगे रहा। इसकी वजह इसकी आकर्षक वैल्यूएशन और ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) में कमी है। मनीकंट्रोल के एनालिस्ट कॉल ट्रैकर के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए 'बाय' रिकमंडेशंस अप्रैल के 23 से बढ़कर मई में 28 हो गईं। 'होल्ड' कॉल 14 से घटकर 10 हो गईं और 'सेल' रिकमंडेशंस 7 से घटकर 5 हो गईं।