Get App

RBI का बैन हटने से Kotak Mahindra Bank का शेयर उछला, ब्रोकरेज बोले- हो सकती है रीरेटिंग

Kotak Mahindra Bank Share Price: RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर पाबंदी इसलिए लगाई थी क्योंकि 2022 और 2023 के आईटी एग्जामिनेशन के दौरान बैंक की तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्थाओं में कमियां पाई गई थीं। बैंक को बार-बार इन समस्याओं को सुधारने के लिए कहा गया था, लेकिन समय पर और पूरी तरह से समाधान नहीं किए गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:15 PM
RBI का बैन हटने से Kotak Mahindra Bank का शेयर उछला, ब्रोकरेज बोले- हो सकती है रीरेटिंग
HSBC ने Kotak Mahindra Bank के शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

Kotak Mahindra Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 13 फरवरी को दिन में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर कीमत 1992 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1971.60 रुपये पर सेटल हुआ।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 12 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे प्रतिबंध हटा लिए। इसका मतलब है कि बैंक अब ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के माध्यम से नए कस्टमर्स जोड़ सकेगा और नए क्रेडिट कार्ड भी जारी कर सकेगा। RBI ने 24 अप्रैल 2024 को बैंक पर ये प्रतिबंध लगाए थे।

एनालिस्ट्स का मानना है कि इसके बाद बैंक के शेयरों की वैल्यूएशन की रीरेटिंग हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस ₹2,125 प्रति शेयर रखा है। यह 13 फरवरी को BSE पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 8% ज्यादा है। CLSA ने कहा कि RBI का फैसला भावनात्मक रूप से सकारात्मक है, लेकिन यह प्रति शेयर आय (EPS) को प्रभावित नहीं करता है। प्रतिबंध के बाद से, कोटक का क्रेडिट कार्ड खर्च और लोन मार्केट में हिस्सेदारी 50 बेसिस पॉइंट्स घटकर 4% हो गई।

लोन ग्रोथ पर ओवरऑल इंपैक्ट 1 प्रतिशत से भी कम था, जबकि Q3 EPS पर 2%-3% प्रभाव पड़ा। CLSA को उम्मीद है कि कोटक व्यापक मैक्रोइकॉनोमिक माहौल को ध्यान में रखते हुए, ग्राहकों को एक निश्चित तरीके से जोड़ेगा।

वैल्यूएशन को सपोर्ट कर सकता है RBI का फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें